Indore आए मेट्रो ट्रेन के कोच, ट्रायल रन की तैयारी पूरी
प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन रफ्तार पकड़ेगी, जहां सितंबर में प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन के ट्रायल से पहले तीन कोच इंदौर आए हैं। कोच को ट्रायल रन के लिए ट्रैक पर उतार दिया गया है। वहीं अब जल्द ही है मेट्रो ट्रेन का ट्रायल ट्रेन में संपन्न होगा।
सांसद शंकर लालवानी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के मिशन के रूप में काम करने का सुखद परिणाम इंदौर मेट्रो के रूप में हमारे सामने है। अगले महीने इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन होगा और आज उससे पहले मेट्रो के कोच की अगवानी की।इंदौर के ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने एवं शहर में आवागमन सुलभ करने में मेट्रो की बड़ी भूमिका होगी। इंदौर हमेशा से कई विषयों में देश में नंबर वन रहा है और सबसे कम समय में यहां मेट्रो प्रोजेक्ट ट्रायल रन की स्थिति में आ पाया है और यहां मेट्रो कोच स्पीड, सुरक्षा एवं आराम के मामले में दुनिया में नंबर वन होंगे।