एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore news: महू में खूनी संघर्ष के बीच मतदान, तलवार से हमले में कई घायल

महू विधानसभा के ग्राम मांगलिया में पक्ष के कार्यकर्ता आपस मे मतदान को लेकर भीड़ गये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों को हॉस्पिटल पहुँचाना पड़ा।

दरअसल, महू विधानसभा के मांगलिया गांव के मतदान केंद्र के बाहर इंदर सिंह, बीरबल और तोलाराम, दयाराम व अन्य के बीच विवाद हो गया। विवाद में दोनों ही पक्ष ने अपने ऊपर तलवार से हमला करना बताया है।

वहीं भाजपा जनपद उपाध्यक्ष बीरबल दावर के भाई इंदरसिंह ने आरोप लगाया कि तोलाराम , और दयाराम व उसके अन्य साथी मतदान करने आ रहे मतदाताओं को कांग्रेस में वोट डालने की बात कह रहे थे हमारे विवाद करने पर उन्होंने तलवार से हमला कर दिया ।

वहीं दूसरी तोलाराम और दयाराम ने बताया कि जनपद उपाध्यक्ष बीरबल डावर का भतीजा रितिक और उसका बड़ा भाई इंदरसिंह व उसके अन्य साथ भाजपा में वोट डालने के लिए कह रहे थे हमारे विरोध करने पर इन्होंने हमारे ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया । और हम लोग हॉस्पिटल में भर्ती है पुलिस ने भाजपा नेता के दबाव में हमारे ऊपर ही 307 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इधर, जयस संगठन के कार्यकर्ता सहित कांग्रेस नेता भी घायल से मिलने पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button