एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore के मतदान केंद्रों ने निभाई आदर्श भूमिका, जमकर हुआ मतदान
मतदान का सिलसिला थम चुका है, जहां प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की कवायद की गई थी, जो रंग लाती नजर आई है। इंदौर में नगर निगम की ओर से आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां इन मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता खुश नजर आ रहे थे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, इंदौर में 3 आर, स्मार्ट, पिंक, विशिष्ट थीम पर आदर्श मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया था। आदर्श मतदान केन्द्र में पर्यावरण से संबंधित थीम पर बनाये गये मतदान केन्द्र पर जंगल सा अनुभव हो रहा था। साथ ही 3 आर थीम पर बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र पर शहर के विभिन्न 3 आर सेंटर से एकत्रित अनुपयोगी सामान से मतदान केन्द्र की साज-सज्जा की गई थी।