Indore news: विधानसभा-4 में राजा मंधवानी का स्वागत, कार्यकर्ताओं ने दी अनूठी भेंट
सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा चार से कांग्रेस ने राजा मांधवानी को प्रत्याशी बनाया है, जहां पिछले दिनों मंधवानी के खिलाफ जमकर बयान बाजी भी हुई थी। कांग्रेस नेता बंटी बदलनी ने मांधवानी के खिलाफ हुई बयानबाजी का जवाब देते हुए जनसंपर्क के दौरान मांधवनी का अनूठा स्वागत किया है, जहां उन्होंने मंधवानी को राजा हिंदुस्तानी की पट्टिका पहनाई है।
पिछले दिनों विधानसभा चार से कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी को बीजेपी के कुछ नेताओं ने पाकिस्तानी बताया था। इस घटनाक्रम से कांग्रेस बेहद नाराज नजर आ रहे थे। वहीं अब राजा मांधवानी के जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेता बंटी बदलानी ने राजा मांधवानी का जोरदार स्वागत किया, जहां उन्होंने मांधवानी को राजा हिंदुस्तानी लिखी पट्टीका भेंट की है। वहीं पट्टिका भेंट करने के साथ ही बदलानी ने अलग ढंग से बीजेपी को जवाब भी दिया है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो विधानसभा 4 में राजा मांधवानी का जनसंपर्क अभियान रफ्तार पकड़ रहा है, तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग तरीकों से माधवानी का स्वागत सत्कार करते भी नजर आ रहे हैं।