BJP प्रत्याशी रमेश मेंदोला का जनता को संदेश- AI से डरने की नहीं, सीखने की जरूरत
पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार जात पांत के आधार पर वोट मांगते नजर आते हैं वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 से विधायक प्रत्याशी रमेश मेंदोला विकास कार्यों, शिक्षा, फ्लैटेड इंडस्ट्री और एआई जैसी तकनीक की शिक्षा देने जैसी बातों पर जोर देते हैं। ये वही मेंदोला हैं जिन्होंने सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकार्ड बनाया था।
वार्ड 25 में जनसंपर्क पर निकले मेंदोला से युवाओं ने जब एआई द्वारा नौकरी ले लेने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि, दुनिया भर में यह डर फैला हुआ है कि एआई सबकी नौकरियां खा जाएगा, और एक बड़ी आबादी बेरोजगार हो जाएगी लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं है। युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कहा कि आज हमको तकनीक से डरने की नहीं बल्कि उसको अपनाने की, उसको सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एआई आपकी नौकरी नहीं लेगा बल्कि एआई को जानने वाला आपकी नौकरी लेगा। जैसे टैली सॉफ्टवेयर ने अकाउंटेंट की नौकरी नहीं ली बल्कि टैली जानने वाले लोग अब अकाउंटेंट का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एआई का पाट्यक्रम कौशल विकास के अंतर्गत शामिल किया है और हम अपने क्षेत्र के कौशल विकास केंद्रों और आई टी आई जैसे संस्थानों में एआई के उपयोग का प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था करेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती आबादी के साथ रोजगार की आवश्यकता भी बढ़ती है और शहरी क्षेत्रों में बढ़ती बसाहट के चलते नगरीय सीमा में उद्योगों के लिए जमीन की कमी महसूस होती है तो हम अपनी विधानसभा में बहुमंजिला यानि फ्लेटेड इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग कांसेप्ट विकसित करने पर जोर देंगे। मेंदोला के इस विचार का उपस्थित जन समूह ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वो पूरे प्रदेश में फैले अपने अपने सगे संबंधियों से भाजपा को वोट देकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का आग्रह करें।