MP News: राम के होर्डिंग पोस्टर पर सियासत, BJP और कांग्रेस, आमने-सामने
राम मंदिर के होर्डिंग पोस्टर को लेकर एमपी में सियासी पारा चढ़ गया है, कांग्रेस ने राम मंदिर के होर्डिंग की शिकायत चुनाव आयोग में की तो बीजेपी आगबबूला हो गई, वीडी शर्मा ने कहा कि राम के नाम से कांग्रेस के पेट में दर्द होता है, इनकी बाबर भक्ति सामने आई है।
MP के चुनावी समर में श्री राम का मुद्दा फिर गरमाने लगा है, श्री राम के होर्डिंग्स पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हो गई है, दरअसल इंदौर भोपाल सहित बीजेपी ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर पोस्टर बैनर लगाए, जिसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग की चोखट पर शिकायत करते हुए बीजेपी पर श्रेय लेने का आरोप लगाया.
कांग्रेस की शिकायत के बाद भाजपा भी पलटवार के मोड में आ गई, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि श्रीराम और सनातन से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस भी लगाए पोस्टर क्या दिक्कत है।
इतना ही नहीं बाबरी ढांचे का जिक्र करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि सोनिया भक्त पहले चुनावी रामभक्त बने और अब यह बाबर भक्त बनकर सामने आए हैं। इनकी बाबर भक्ति साफ दिखाई दे रही है।
कुल मिलाकर अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा एमपी चुनाव में आगे और गरमाते हुए नजर आएगा जिसे लेकर अब दोनो ही पार्टियां आमने सामने नजर आ रही है।