Indore की जनता को रमेश मेंदोला का संदेश- सनातन के दुश्मनों को सबक सीखाएं
विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच सियासत के गढ़ इंदौर की सभी विधानसभा सीटों से BJP प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जहां विधानसभा दो से बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है, जहां मेंदोला ने सनातन के दुश्मनों को सबक सीखाने की अपील जनता से की है.
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले दादा दयालु यानि बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने अपने पिता से आशीर्वाद लिया. वहीं इसके बाद दादा दयालु ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति का पूजन-अर्चन किया. यहां से मेंदोला कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर ऑफिस के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मेंदोला के साथ एमआईसी मेंबर जीतू यादव, महामंत्री सुधीर कोल्हे, सभापति मुन्नालाल यादव समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रमेश मेंदोला ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही, साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए सनातन के दुश्मनों को सबक सीखाने की बात कही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा दो से बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है, जहां मेंदोला ने सनातन के दुश्मनों को सबक सीखाने की अपील जनता से की है.