एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Ramesh Mendola के निशाने पर आए Kamal Nath, कही ये बात
कमलनाथ खुद को बड़ा विजनरी लीडर बताते है, जब उनकी सरकार थी तो वो युवाओं को रोजगार के लिए डोर चराने का कहते थे। भाजपा की सरकार ने अपने क्षेत्र में 240 करोड़ की लागत से आईटी पार्क बनाया, यहां बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियां आई हुई है और हमारे क्षेत्र के बच्चों को रोजगार दे रही है। कांग्रेस के नेताओं के नाम बड़े है पर उनकी सोच छोटी भी है और खोटी भी है। भाजपा और कांग्रेस में यहीं फर्क है। यह बात BJP प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने जनसंपर्क के दौरान कही।
रमेश मेंदोला ने अपना जनसंपर्क महा अभियान वार्ड 20 में मां भारती के वीर सपूत अमर बलिदानी शहीद ज्ञान सिंह परिहार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।