MP news: राऊ में फिर से चली जीतू पटवारी की साइकिल, मधु वर्मा बोले- वो उनका शौक, हम पूरी ताकत से लड़ेंगे

MP में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां ऐसे में अब राऊ से बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा ने सियासी मैदान संभाल लिया है. इस बीच राऊ में एक बार फिर चल पड़ी विधायक जीतू पटवारी की साइकिल पर तंज कसते हुए मधु वर्मा ने कहा कि, साइकिल चलाना उनका शौक है, हम पूरी ताकत से मैदान संभालेंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए जब मधु वर्मा से जब सवाल पूछा गया कि, राऊ में एक बार फिर विधायक जीतू पटवारी की साइकिल चल पड़ी है, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, उनकी साइकिल तीन साल बाद निकली है, वो उनका शौक है, हम पूरी ताकत से मैदान संभालेंगे.
इसी के साथ मधु वर्मा ने कहा कि, राऊ में बीजेपी पूरी ताकत के साथ खड़ी है, और निश्चित ही राउ में कमल खिलेगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां ऐसे में अब राऊ से बीजेपी के प्रत्याशी मधु वर्मा ने सियासी मैदान संभाल लिया है. इस बीच राऊ में एक बार फिर चल पड़ी विधायक जीतू पटवारी की साइकिल पर तंज कसते हुए मधु वर्मा ने कहा कि, साइकिल चलाना उनका शौक है, हम पूरी ताकत से मैदान संभालेंगे.