Indore news: राऊ में किसान पुत्र अभिषेक जाट का जनसंपर्क, गांव-गांव, गली-गली मचा शोर!
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर की राऊ विधानसभा में इन दिनों किसान पुत्र अभिषेक जाट का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है, यहां अभिषेक गांव-गांव, गली-गली घुमकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं, और जनता का हाल चाल जान रहे हैं.
राऊ विधानसभा की जनता के बीच पहुंच रहे किसान पुत्र अभिषेक जाट ने बताया कि, विधानसभा की कई सड़कों की हालत बेहद खराब है, जहां इन सड़कों की स्थिति खराब होने के कारण वाहन चालकों और किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं अभिषेक जाट का कहना है की यदी विधानसभा चुनाव में जनता उन पर भरोसा जताती है, तो वे इन सड़कों को व्यवस्थित कराएंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर की राऊ विधानसभा में इन दिनों किसान पुत्र अभिषेक जाट का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है, यहां अभिषेक गांव-गांव, गली-गली घुमकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं, और जनता का हाल चाल जान रहे हैं.