CM Shivraj का लटेरी दौरा, जनसभा को किया संबोधित
MP में विधानसभा चुनाव नजदीक है, और ऐसे में अब सीएम शिवराज सरकार चौहान प्रदेश भर में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं, जहां सीएम लगातार जनता के बीच पहुंचकर अपनी सरकार के द्वारा किए गए कामों का बखान कर रहे हैं उसी कड़ी में सीएम लटेरी पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।
शुक्रवार को लटेरी विधानसभा के एक दिवसीय दौरा पर पहुंचे सीएम शिवराज ने एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने भाषण में सरकार की जनकल्याणकारी योजना के साथ 15 महीने की कमलनाथ सरकार की विफलता पर निशाना साधा
जहां उन्होंने जनता से उमाकांत शर्मा की जीत के लिए गांव गाव घर घर जाकर काम करने के लिए हाथ उठाकर संकल्प दिलाया।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी हमला बोला जहां उन्होंने गठबंधन पर कहा की एक दूसरे के विरोधी दलों के नेता मोदी को हटाने के लिए एकजुट तो हुए,लेकिन अब यह दिल्ली की दोस्ती मध्यप्रदेश में आकर कुश्ती में बदलती दिख रही है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो सीएम शिवराज के बहाने लटेरी में उमाकांत शर्मा ने भी अपना दम दिखाया।