Indore news: मंत्री तुलसी सिलावट का जोशीला स्वागत, समर्थक ने ड्राय फ्रुट से तोला
साँवेर से बीजेपी उम्मीदवार तुलसी राम सिलावट को जनसम्पर्क के दौरान जनता का भरपूर प्यार दुलार मिल रहा है इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब भाजपा नेता सज्जन सिंह कुशवाह ने अरंडिया में उनकी जोरदार अगवानी की और ड्राय फ्रूट से तोलकर उनका जोशीला स्वागत किया।
सांवेर से BJP प्रत्याशी तुलसी राम सिलावट इन दिनों लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं, जहां वे जनता के बीच पहुंचकर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। इस बीच तुलसी सिलावट अरंडिया गांव पहुंचे, जहां BJP नेता सज्जन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, यहां मंत्री तुलसी सिलावट को ड्राई फ्रूट से तोला गया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो साँवेर से बीजेपी उम्मीदवार तुलसी राम सिलावट को जनसम्पर्क के दौरान जनता का भरपूर प्यार दुलार मिल रहा है इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब भाजपा नेता सज्जन सिंह कुशवाह ने अरंडिया में उनकी जोरदार अगवानी की और ड्राय फ्रूट से तोलकर उनका जोशीला स्वागत किया।