Mahakal की भस्म आरती में VIP, थल सेना प्रमुख और DRDO के महानिदेशक ने लिया आशीर्वाद

मध्यप्रदेश के उज्जैन का विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह कई वीआईपी श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती में उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। गर्भगृह के द्वार पर मत्था टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
देश की थल सेना के प्रमुख आर पी कलिता और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में थल सेना के प्रमुख और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के महानिदेशक की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। सुबह दोनों वीआईपी श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल से भस्म आरती देखी। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति मे लीन नजर आए।
थल सेवा के प्रमुख और डीआरडीओ की महानिदेशक द्वारा बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के बाद आज श्री महाकालेश्वर मंदिर मे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार परिवार के साथ बाबा महाकाल के पूजन कर दर्शन करने आ सकते हैं।