एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: विधानसभा-5 में चुनावी हलचल, सत्यनारायण पटेल ने नामांकन दाखिल किया

इंदौर में विधानसभा चुनाव की हलचल देखी जा रही है, जहां प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां विधानसभा पांच से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान पटेल के साथ कार्यकर्ता और परिवारजन नजर आ रहे थे.
एमपी में विधानसभा चुनाव के बीच अब प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है, जहां इंदौर की विधानसभा-5 से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करवाया है. इस दौरान पटेल ने प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव जीतने का दावा किया है.
राऊ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.