एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में विवादों के बीच संपन्न हुआ मतदान, EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत
इंदौर की महू विधानसभा के ग्राम मांगलिया से विवाद सामने आया है, यहां दोनों पक्ष के कार्यकर्ता आपस मे मतदान को लेकर भीड़ गये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों को हॉस्पिटल पहुँचाना पड़ा। साथ ही विधानसभा 4 में उस वक्त बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई जब मतदाता मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे थे। वहीं झड़प के बाद मामला थाने पहुंचा जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के युवक के साथ मारपीट का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया। एक विवाद विधानसभा 3 से सामने आया है, जहां गाड़ी अड्डा स्थित सिल्वर जुबली स्कूल के बाहर हंगामा हो गया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए। यहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया की एक कार्यकर्ता का सिर तक फुट गया।