MP Board: 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने बाज़ी मारी
बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया गया । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में कक्षा 12वीं में जयंत यादव ने टॉप किया है । उन्होंने 500 में से 487 अंक किए हासिल किए हैं ।जयंत शाजापुर जिले के काला पीपल से हैं । दूसरे नंबर पर कुलदीप मेवाड़ा हैं। जिन्होंने 500 में से 486 अंक की हासिल किए हैं ।कुलदीप भी शाजापुर कालापीपल से हैं ।
वहीं तीसरे नंबर पर निशा भारती है उन्होंने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं । निशा भारती नरसिंहपुर से हैं ।।। तो वहीं दूसरी ओर कक्षा दसवीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है । अनुष्का मंडल की रहने वाली है । दूसरे नंबर पर रेखा रेबारी हैं । उन्होंने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं। रेखा कटनी की रहने वाली हैं । रेखा के साथ दूसरे नंबर पर इशिता तोमर आगर मालवा , स्नेहा पटेल रीवा है वहीं तीसरे नंबर पर सौरभ सिंह है जिन्होंने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं सौरभ सिंह सतना के रहने वाले हैं ।