Indore: नामांकन रैली के बहाने BJP ने दम दिखाया, CM मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
सियासत का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है, जहां नामांकन दाखिल करने से पहले आयोजित की गई रैली में बीजेपी की सियासी शक्ति देखने मिली. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में रिकॉर्ड जीत का जोश भरते हुए अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया है.
बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के नामांकन दाखिल करने से पहले आयोजित की गई रैली में सीएम डॉ. मोहन यादव, लोकसभा पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, सत्यनारायण सत्तन, कृष्णमुरारी मोघे, लोकसभा प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे.
अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा की, कांग्रेस में दम हो तो वे 500 पार का नारा लगाए। हम मध्य प्रदेश के 29 में से 29 सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी कहते है की देश में सिर्फ तीन जाती है, वह है युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, किसान सशक्तिकरण और गरीब कल्याण। देश की सेना को मजबूत करने का काम मोदी सरकार ने किया।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एमपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसि बातचीत करते हुए इंदौर लोकसभा को 8 लाख वोटों से जीतने का दावा ठोंका है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है, जहां नामांकन दाखिल करने से पहले आयोजित की गई रैली में बीजेपी की सियासी शक्ति देखने मिली.