MP में मानसून की धीमी हुई चाल, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए
MP में इन दिनों मानसून की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। यही कारण है कि, मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दिनों मानसून की एक्टिविटी के चलते हो रही झमाझम बारिश थमती नजर आ रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है, लेकिन झमाझम बारिश के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।
इंदौर में कुछ इसी तरह की स्थिति नजर आ रही है, जहां अच्छी बारिश के लिए शहर वासियों को इंतजार करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो फिलहाल मानसून का सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश की रफ्तार थमी हुई है, जहां 15 जुलाई के बाद से मध्य प्रदेश में एक मजबूत सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके बाद इंदौर समेत आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है, जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश जारी है, तो वहीं इंदौर में फिलहाल अच्छी बारिश का इंतजार किया जा रहा है। उधर, अब मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जताई गई संभावना के आधार पर मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में अच्छी बारिश हो सकती है।