एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, 51 हजार पौधा रोपण से हुई शुरूआत
इंदौर में इन दिनों एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है, जहां इसी के अंतर्गत लोखंडे पुल के पास 51 हजार पौधे रोपे गए हैं.
इंदौर में 7 जुलाई से शुरू हुआ अभियान, 14 जुलाई तक चलेगा, जहां इस अभियान के अंतर्गत 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इस दौरान लोखंडे पुल के पास बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया, जहां लगभग 51 हजार पौधे एक साथ लगाए गए हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद सुरेश टाकलकर समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक गोलू शुक्ला ने सभी शहरवासियों से पौधारोपण करने की अपील की है। अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।