अपराधएमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचलसाक्षात्कार

Mp news: पीथमपुर में शुरु हुई दीनदयाल रसोई योजना, 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

औद्योगिक नगरी पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर शनिवार को भोपाल से सीएम शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण किया गया, इसमें पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया, साथ ही आवासहिनों को निःशुल्क पट्टा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जहां लगभग 100 आवासहीनों को सरकार से पट्टा दिया गया.

पीथमपुर के बस स्टैंड पर प्रदेश के मुख्या शिवराजसिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया,वहीं पीथमपुर के लगभग 100 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा वितरित किया गया ,इस दौरान अतिथियों ने दीनदयाल रसोई का भी शुभारंभ किया जिसमें गरीब वर्ग के मजदूर को 5 रुपये में भर पेट भोजन दिया जाएगा |

वहीं इस आयोजन में पीथमपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती बाई , सुरेश पटेल विधायक प्रतिनिधी सुभाष जयसवाल के साथ अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button