Chhindwara में बे-मौसम बारिश, ओलावृष्टि से तबाह हुई किसानों की फसल
प्रदेश में लगातार चौथे दिन बेमौसम बारिश का दौरा देखने को मिला। जहां छिंदवाड़ा जिले के दर्जनों गांवों में मंगलवार दोपहर को तेज हवाओं को साथ पानी गिरा, कई जगह बेर के आकार के ओले भी गिरे।ओलावृष्टि से टमाटर और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
छिंदवाड़ा में पिछले दो दिनों से आंधी,तूफान और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। मगंलवार को भी दोपहर एक बजते ही आसमा में घने काले बादल छाए गए। तो वही कुछ देर में ही आंधी,तूफान और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। इस दौरान छिंदवाड़ा सहित परासिया और अमरवाड़ा तहसील क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई।जिससे किसानों की गेहूं और चना सहित सब्जी की फासले बर्बाद हो गई।जिसको लेकर किसान अब प्रशासन से फसलों का सर्वे कर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है।
बहरहाल, अब देखना होगा कि छिंदवाड़ा में हुई बे मौसम बारिश के बाद जिला प्रशासन किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराते हैं या फिर नहीं।