MP में मौसम ने करवट ली, भोपाल में जमकर हुई बारिश

MP में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे तो कई जगह तापमान में गिरावट दर्ज हुई। भोपाल में काले बादल छाए साथ ही कई इलाकों में गरज बरस के साथ तेज बारिश के नजारे देखने को मिले। जैसा की मोसम वैज्ञानिक ने पहले ही बताया था कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवर्ती मौसम तंत्र के कारण आने वाले दिनों में प्रदेश में कई जगह बारिश, ओले और आंधी का दौर चल सकता है।
सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। साथ ही कई जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई थी। बिल्कुल कुछ वैसा ही हल मध्य प्रदेश का इस वक्त देखने को मिल रहा है मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की सूचनाओं अलग-अलग स्थान से आ रही है।