एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में बदला मौसम, इन जिलों में आंधी का प्रकोप देखने मिला
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार की देर शाम मौसम अचानक बिगड़ गया, जहां मौसम के बिगड़े मिजाज का सर कुछ इस तरह रहा की खंडवा खरगोन, देवास और झाबुआ में जमकर आंधी चली खंडवा और खरगोन के बीच चली आंधी में घरों पर लगे टीन शेड उड़ गए, तो वहीं आंधी इतनी तेज थी कि लोगों का संतुलन भी बिगड़ गया। वहीं अब आंधी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
खंडवा-सनावद-मोर्टक्का के बीच हवा आंधी के चलते हादसा होते होते टल गया। यहां इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर तेज हवा आंधी से एक होटल की छत की टीन शेड उड़ गई, जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति को लोहे की एंगल लगने से बाईक सवार अपना संतुलन खो बैठा, और कुछ लोग घायल भी हुए हैं।