MP Weather: मौसम ने बदला रंग, कभी गर्मी तो कभी ठंड का अहसास
इस बार फरवरी का मौसम बहुत उतार-चढ़ाव भरा है। पिछले 10 दिनों में ही मौसम में 9 तरह के रंग दिखाए। मौसम विशेषज्ञ कहते हैं ऐसा पहली बार हुआ है जब 10 दिन में 9 दिन अलग-अलग तरह का मौसम रहा। गुरुवार को शुरू हुए ठंड के तीसरे दौर के साथ शनिवार को बादल भी छा गए। इसके कारण दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
फरवरी के बीते 10 दिनों की बात करें तो सिर्फ 4 और 5 फरवरी को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी दिन तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। शनिवार को दिन का तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.8 डिग्री कम रहा।शुक्रवार के मुकाबले इसमें 0.8 डिग्री की कमी आई। दोपहर 12 बजे तक 3000 मीटर ऊंचाई के बादल छाए, जो शाम तक बने रहे।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि लगातार आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के कारण हवा का रुख बदलता रहा। शुरुआती दिनों में हवा का रुख पूर्वी और पश्चिमी भी रहा। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से हवा उत्तरी हो गई। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहा।