MP में बदला मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ पड़ेगी बौछार
![](https://mpnewstv.com/wp-content/uploads/2024/01/rains_1-sixteen_nine-780x470.jpg)
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है, जहां प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. सभी संभागों में गरज-चमक के साथ बौछार पढ़ने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में मौसम बदल सकता है, जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, तो वहीं अनूपपुर, बालाघाट, सिवनी और मंडला जिले में ओले गिरने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना कम है, तो वहीं बंगाल की खाड़ी से मध्य प्रदेश आ रही हवाओं में नमी होने के चलते 18 मार्च से पूर्वी मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने मिलेगा, जहां कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है, तो वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।