MP: शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर आए राहुल गांधी, न्याय यात्रा पर कसा तंज
लोकसभा चुनाव नजदिक हैं, ऐसे में अब सियासी बयानबाजी का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जोरदार निशाना साधा है, साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने सवाल भी पूछे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने अपनी एक और विफल यात्रा का समापन किया, राहुल जी ने दो यात्राएं की और वो दो यात्राएं भारत जोड़ो कांग्रेस तोड़ो, कांग्रेस छोड़ो यात्रा साबित हुई.
इसी के साथ शिवराज सिंह चौहान ने कुछ सवाल भी राहुल गांधी से पूछे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव नजदिक हैं, ऐसे में अब सियासी बयानबाजी का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जोरदार निशाना साधा है.