एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Chhindwara में बे-मौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, गेहूं को भारी नुकसान
छिंदवाड़ा जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर किसानों ने प्रशासन से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल सहित सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है ,फसल क्षति के मामले को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने प्रशासन से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि लगभग 80 फीसदी गेहूं की फसल अभी कटाई की स्थिति में है । लेकिन मौसम की मार से उन्हें काफी नुकसान हुआ है जल्द सर्वे नहीं हुआ तो नुकसानी का आकलन करना मुश्किल होगा ।
बहरहाल, अब देखना होगा कि किसानों की मांग के बाद जिला प्रशासन किसानों को मुआवजा देने का काम करते हैं या फिर नहीं।