Loksabha Election: BJP की लिस्ट जारी, MP की पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित
लोकसभा चुनाव के लिए BJP अब तैयार नजर आ रही है, जहां BJP ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। BJP की ओर से जारी की गई लिस्ट में मध्य प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जहां संगठन ने इंदौर से एक बार फिर शंकर लालवानी को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है। देखिए ये खास रिपोर्ट।
BJP की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में इंदौर से शंकर लालवानी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर, छिंदवाड़ा से बंटी साहू और बालाघाट से भारती पारदी को बीजेपी संगठन ने चुनाव मैदान में उतारा है। BJP संगठन की ओर से मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया था, तो वहीं पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को होल्ड किया गया था, जिसके बाद अब बुधवार की देर शाम संगठन की ओर से जारी की गई लिस्ट में संगठन ने शेष बची हुई सभी पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।