Indore news: विधानसभा-5 में ‘तप को प्रणाम’, नानूराम कुमावत ने किया 75 तपस्वीयों का सम्मान

इंदौर में बॉम्बे हॉस्पिटल स्थित ओमनी गार्डन में तप को प्रणाम कार्यक्रम के तहत 75 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठजनों ने युवाओं को समाज उत्थान के गुर भी सिखाए। वरिष्ठजनों ने युवाओं से कहा कि, समाज के उद्धार और उत्थान के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है।
तप को प्रणाम कार्यक्रम के आयोजक नानूराम कुमावत ने बताया कि, कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने उद्बोधन भी दिया। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, पुष्यमित्र भार्गव, नंदकिशोर पहाडिय़ा, पुष्पेंद्र पाटीदार, रूपेश देवलिया, अमित रघुवंशी, मुद्रा शास्त्री, सुनीता दिनेश सोनगरा सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बुद्धनसिंह पहलवान, रामप्यारी रघुवंशी, सीताबाई खंडेलवाल, मीराबाई ओसरिया, बद्रीलाल जोनवाल, जगदीश चंद्र गुप्ता, कैलाश गोमे, कमल झकोरे, कमल बंसल, कल्याण देवांग, कमलेश शर्मा, नेमीचंद पाटीदार, वासुदेव पाटीदार, नरेश पालीवाल, नारायण शास्त्री, मोहनलाल सोनगरा दिलीप शर्मा सहित 75 से अधिक तपस्वियों का शाल-श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व मेमोंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन द्वारकाप्रसाद चौरसिया ने किया एवं आभार बद्रीलाल पुरोहित ने माना।