MP Assembly Election 2023 की तैयारी, सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
इंदौर जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में निर्वाचन के तहत विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा चुनाव प्रबंधन के लिये सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
रविंद्र नाट्य गृह में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन के संबंध में विभिन्न गतिविधियों,नियमों, निर्देशों और अन्य व्यवस्थाएं किये जाने के संबंध में गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर अपने भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। इस दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में निर्वाचन के तहत विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा चुनाव प्रबंधन के लिये सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है।