Indore भरेगा विकास ट्रैक पर रफ्तार, महापौर ने किया बांगडदा रोड का निरीक्षण
महापौर पुष्यमित्र मार्गव द्वारा एअरपोर्ट थाने से 60 फीट रोड चौराहा होते हुए बांगड़दा रोड तक 2300 मीटर लंबाई 100 फीट चौड़ी सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के सबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा क्षेत्रीय पार्षद व जनप्रतिनिधियों के साथ रहवासियों से भी सड़क चौडीकरण एवं सडक निर्माण के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही निगम अधिकारियों को उक्त सड़क निर्माण के साथ ही सड़क चौडीकरण के संबंध में सर्वे करने व आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, जनकार्य प्रभारी राजेन्द राठौर, क्षेत्रीय पार्षद बरखा नितिन मालू उपस्थित थे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर विकास के ट्रैक पर रफ्तार भर रहा है, जहां शहर को एक और नई सड़क मिलने जा रही है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव की ओर से एअरपोर्ट थाने से 60 फीट रोड चौराहा होते हुए, बांगडदा रोड तक सड़क चौड़ीकरण व सड़क निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया गया, जहां महापौर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.