Indore सांसद शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज, गोद लिए गांवों का जाना हाल
लोकसभा चुनाव अब नजदिक हैं, और ऐसे में इंदौर सांसद शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है, जहां सांसद शंकर लालवानी ने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली. इस दौरान बैठक में सांसद ने आर्दश ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांवों के विकासकार्यों की समीक्षा की, तो वहीं शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर कार्यालय पर आयोजित बैठक में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, निगमायुक्त हर्षिक सिंह समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों से आदर्श ग्राम योजना के तहत पांच सालों में गोद लिए गए गांवों में कामकाज की जानकारी ली. साथ ही सांसद शंकर लालवानी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समीक्षा भी की है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव अब नजदिक हैं, और ऐसे में इंदौर सांसद शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है, जहां सांसद शंकर लालवानी ने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली.