No Car Day: ई-स्कूटी पर सवार हुए महापौर, आई बस से ऑफिस पहुंचे कलेक्टर
नवाचारों में प्रथम रहने वाला इंदौर No Car Day मना रहा है, जिसके अंतर्गत इंदौर के नागरिक कार का उपयोग न करते हुए वैकल्पिक साधनों का उपयोग कर रहे हैं। ‘नो कार डे’ के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी ई-स्कूटी का उपयोग किया, जहां उन्होंने ई-स्कूटी से नगर में भ्रमण किया। महापौर ने कहा की, मेरा आप सभी से भी विनम्र निवेदन है कि आज के दिन No Car Day अभियान को सार्थक बनाने के लिए कार को ना कहते हुए, दो पहिया वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ‘नो कार डे’ के तहत अपने कार्यालय जाने के लिए लोक परिवहन सेवा का उपयोग किया। वे सुबह कार्यालय जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले। जीपीओ पहुँचे। यहां से वे आई बस में सवार हुए। आई बस से भंवर कुंआ पहुंचे। भवर कुआ से वे सिटी बस में सवार होकर अपने कार्यालय आये। इसी तरह अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सायकिल या लोक परिवहन सेवा या दो पहिया वाहन आदि का उपयोग किया।