Badwani सीएमओ ने उठाया सराहनीय कदम, गरीबों की मदद के लिए आए आगे
ठंड में ठिठुरते गरीबों को राहत देने के लिए सोमवार देर रात को बड़वानी नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे ने कंबल बांटे। उन्होंने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने के निर्देेश नगर पालिका के कर्मचारियों को देते हुए जिला अस्पताल और महिला अस्पताल सहित फुटपाथों पर सो रहे लोगो और गरीबों को कंबल का वितरण किया।
बड़वानी शहर में इन दिनों सर्दी का प्रकोप देखने को मिला रहा है, ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाने के लिए नगर पालिका सीएमओ द्वारा कंबल का वितरण कराया गया। नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे ने शहर के कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान की।
सोमवार देर रात नगर पालिका सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ जिला अस्पताल, महिला अस्पताल,बस स्टैंड, कोर्ट चौराहा, सहित फुटपाथों पर पहुंच कर गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिए। इस दौरान करीब 100 से ज्यादा लोगों को कंबलों का वितरण किया गया ।कुल मिलाकर देखा जाए तो नगर पालिका सीएमओ ने लोगों को ठंडक से बचाव के लिए सराहनीय कदम उठाया है।