MP news: शहरी हितग्राहियों को मिला PM आवास योजना का लाभ, CM Shivraj ने की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 348 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से उनके खातों में किस्त राशि अंतरित की। हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश करवाया।
इस दौरान जिले के सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित हुए जनप्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत रतलाम नगर निगम क्षेत्र के 142 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा जिले के जावरा में 20, आलोट में 54, ताल में 38, बड़ावदा में 16, पिपलोदा में 63 तथा धामनोद में 15 हितग्राही लाभान्वित किए गए।