दादा दयालु की विधानसभा को PM MODI ने दिया गिफ्ट, 186 करोड़ की लागत से बनेगा रेडिमेड पार्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को मध्यप्रदेश में 17 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया है। इस दौरान इंदौर में करीब 325 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन हुआ, जिसमें लगभग 186 करोड़ की लागत से परदेशीपुरा में बनने वाले प्लग एंड प्ले रेडिमेड पार्क का भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के अलग-अलग विधानसभाओं पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान विधानसभा दो में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने दादा दयालु यानी एमएलए रमेश मेंदोला की विधानसभा को बड़ी सौगात देते हुए परदेसीपुरा में लगभग 186 करोड़ की लागत से बनने वाले प्लग एंड प्ले रेडीमेड पार्क का भूमि पूजन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज, एमएलए रमेश मेंदोला समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।