PM MODI का झाबुआ दौरा यथावत, BJP ने लगाया अफवाहों पर ब्रेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झाबुआ दौरे को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहों के सोशल मीडिया पर वायरल होने का सिलसिला जारी है, जिन पर लगाम लगाते हुए BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया की, 11 फरवरी को प्रधानमंत्री का झाबुआ दौरा यथावत है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में चल रही अफवाहों को झूठा और तथ्यहीन बताया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि, 11 तारीख को प्रधानमंत्री झाबुआ दौरे पर पधार रहे हैं, एक बड़ी जनजातीय रैली में प्रधानमंत्री सम्मिलित होंगे। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश झाबुआ से लेकर के उस क्षेत्र की हमारे सभी कार्यकर्ता व्यापक तैयारी में जुटे हुए हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि, प्रधानमंत्री के जोरदार स्वागत के साथ ऐतिहासिक रैली, और लोकसभा के चुनाव का आगाज प्रधानमंत्री 11 तारीख को झाबुआ से करेंगे।