Indore में तेंदुए के मूवमेंट का फेक फोटो वायरल, FIR की तैयार
इंदौर में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट देखने मिला है, जहां अबकी बार तेंदुए का मूवमेंट गांधी नगर इलाके में हुआ है। यहां पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की चहलकदमी दिखाई दे रही है, जिसके चलते कुछ लोगों ने तेंदुए के वीडियो और फोटो लेने का दावा किया है। इसी के साथ रहवासियों ने तेंदुए की लाइव लोकेशन वन विभाग के अधिकारियों को भेजी है।
गोमट गिरी से तेंदुए का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के पहले जांच लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि, वह फेक वीडियो है. कृपया इस पर ध्यान ना देवे. अभिषेक नाम के लड़के द्वारा वीडियो एडिटिंग कर शेयर किया गया है. इसके विरुद्ध पुलिस में प्रकरण कायम करने हेतु रालामंडल एसडीओ को निर्देशित किया है। महेंद्र सिंह सोलंकी डीएफओ वन विभाग इंदौर ने वीडियो के फेक होने की पुष्टि की है।