Uncategorized
Ujjain में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का रोमांच, क्या कुछ है खास, जानिए

उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल-2024 का गुरूवार 8 फरवरी को दताना एयरस्ट्रिप पर महापौर मुकेश टटवाल के मुख्य आतिथ्य में और सभापति कलावती यादव की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत डॉ. एस.के. श्रीवास्तव संयुक्त संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया गया। स्काई डाइविंग फेस्टिवल 17 फरवरी तक चलेगा।
इस वर्ष कोईमब्टोर, गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, सूरत, कोटा, विदिशा, नरसिनगढ़, रतलाम, इंदौर, भोपाल, गुना इत्यादि स्थलों से करीब 100 स्काई डाइवर्स द्वारा उज्जैन एवं खजुराहो में स्काई डाइविंग का अनुभव करेंगे।