एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Jhabua दौरे पर PM MODI, कांग्रेस MLA विक्रांत भूरिया ने निशाना साधा
पीएम मोदी के झाबुआ दौरे पर सियासत गरमाई गई है। कांग्रेस ने झाबुआ और आदिवासी अंचल के लिए कई मांगें उठाई है। झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा की,
झाबुआ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो। ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना भी झाबुआ में हो। अभी सिर्फ अमरकंटक में है ट्राइबल यूनिवर्सिटी। उसमें भी आदिवासी छात्रों और टीचर्स की कमी है।
झाबुआ में आर्मी स्कूल खोला जाए। इससे गुजरात, राजस्थान, एमपी, तीन राज्यों को मिलेगा लाभ। आदिवासियों को उनकी जमीन पर पट्टे नहीं मिल रहे हैं। पैसा कानून को कमजोर बनाने का काम भाजपा ने किया। अनुसूचित जनजाति के लिए बने सब प्लान का 207 करोड़ रुपये दूसरे विभाग को दे दिया गया।