MP News: संजय पाठक ने की बड़ी भविष्यवाणी, भाजपा को मिला रही इतनी सीट
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब प्रदेश में सियासी सर गर्मी भी तेज होती जा रही है, जहां भाजपा प्रदेश भर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर क्षेत्र स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने में लगी है,उसी क्रम में भाजपा विधायक संजय पाठक पवई विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए भाजपा को 136 विधायकों की जीत का दावा किया ।
दरअसल इन दिनों पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं, और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं, जहां पवई विधानसभा में विधायक संजय पाठक ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया तथा बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर वर्तमान में चुनाव होते हैं तो भाजपा की प्रदेश में 136 से ज्यादा सीटें मिलेगी ।
वहीं कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे ,जनपद अध्यक्ष मोहिनी मिश्रा, बृजेंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष मनीष खरे के साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।