Indore news: सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर हुआ निरंजनपुर चौराहा, प्रतिमा स्थली निर्माण का भूमिपूजन संपन्न

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के निरंजपुर चौराहा पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अश्वारोही प्रतिमा लगाई जानी है, जहां इसके लिए प्रतिमा स्थली निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान चौराहे का नामकरण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर किया गया.
निरंजपुर चौराहे का नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौराहा किया गया है, जहां प्रतिमा स्थली का भूमिपूजन किया गया. इस दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, निगम सभापति मुन्ना लाल यादव, पार्षद संजय चौधरी, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह बुंदेला और मुकेश सिंह चौहान समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
मीडिया से बातचीत करते हुए आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने बताया कि, जल्द ही चौराहे पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के निरंजपुर चौराहा पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अश्वारोही प्रतिमा लगाई जानी है, जहां इसके लिए प्रतिमा स्थली निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान चौराहे का नामकरण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर किया गया.