Indore के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को मिलेगा महाकाल मंदिर का स्वरूप, होंगे विकासकार्य
रेल मंत्री अश्विनी वैष्वण के इंदौर प्रवास के दौरान पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण एवं इंदौर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टेां की समीक्षा की गई। इस दौरान विधानसभा 1 से बीजेपी प्रत्याशी और राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रतलाम मंडल के लक्ष्मीबाईनगर स्टेशन का विकास अमृत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है, जहॉं नए स्टेशन भवन के साथ ही साथ यात्री सुविधा से संबंधित निर्माण किया जाना है, जिसमें सभी आधुनिक यात्री सुविधाओं का समावेश किया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का निरीक्षण एवं इंदौर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न अधोसंरचनात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की है। क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों जैसे- दोहरीकरण, नई लाइन एवं आमान परिवर्तन जैसे कार्यों पर चर्चा करते हुए इन कार्यों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
मीडिया से चर्चा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ” इंदौर रेलवे का एक बहुत बड़ा सेंटर बनने जा रहा है जहॉं छ: दिशाओं से रेलवे के नेटवर्क से जोड़ने का कार्य चल रहा है। इंदौर-खंडवा, इंदौर-दाहोद, इंदौर मनमाड, इंदौर-जबलपुर बाया बुधनी सहित अन्य सभी क्षेत्रों में शीघ्रता से कार्य जारी है। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इंदौर के मेन स्टेशन एवं लक्ष्मीबाईनगर स्टेशन दोनों का नए तरिके से विकास किया जाएगा। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का डिजाइन महाकाल लोक की संस्कृति से प्रेरित होगा। लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन के नवीन स्टेशन भवन में ग्राउंड एवं फर्स्ट फ्लोर सहित दो फ्लोर रहेंगे इसके साथ ही लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म कवर शेड का कार्य भी किया जाएगा।”