Rahul Gandhi की न्याय यात्रा ने की MP में एंट्री, कार्यकर्ताओं ने स्वागत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में एंटर कर चुकी है. एमपी के कांग्रेस नेताओं में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता कमलनाथ से लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तक प्रदेश के साथ तमाम दिग्गज नेता राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए मुरैना पहुंचे हैं. मुरैना में कांग्रेसियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. पांच दिनों तक चलने वाली ये यात्रा पहले दिन सिंधिया के गढ़ में प्रवेश कर लिया है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षगण सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तनख़ा, अशोकसिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, वरिष्ठ नेतागण, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, सहित पार्टी के वरिष्ठ अन्य नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों सहित प्रदेश भर के कांग्रेसजन शामिल होने के लिए मुरैना पहु्ंचे हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगी. इनमें मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर उज्जैन, देवास और रतलाम शामिल हैं. न्याय यात्रा के जरिए 7 लोकसभा और 54 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे. 6 मार्च रात तक यात्रा मध्य प्रदेश में रुकेगी, इसके बाद राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रवेश करेगी.