Indore news: पूर्व पार्षद स्व. राजेश जोशी की पुण्यतिथि, कैलाश विजयवर्गीय को याद आए पुराने दिन
अपनी मिलनसारिता और कर्मठता के दम पर समाजसेवा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले पूर्व पार्षद स्व. राजेश जोशी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुरानी यादें ताजा की, और जोशी के सेवा और समर्पण की बात सभी को बताई.
सुभाष नगर चौराहा स्थित स्व. राजेश जोशी की प्रतिमा स्थली पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही जरूरतमंदों को सिलाई मशीन और क़ॉपी वितरण किया गया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर, जीतू यादव समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने स्व. राजेश जोशी के साथ बिताए दिनों को याद करते उन्हें नमन किया. इतना ही नहीं विजयवर्गीय को इस दौरान पुराने दिन भी याद आ गए, मीडिया से बात करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्व. राजेश जोशी को याद किया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अपनी मिलनसारिता और कर्मठता के दम पर समाजसेवा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले पूर्व पार्षद स्व. राजेश जोशी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुरानी यादें ताजा की, और जोशी के सेवा और समर्पण की बात सभी को बताई.