राज्यसभा चुनाव की तस्वीर साफ, कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह निर्विरोध निर्वाचित
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. नाम वापसी के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. रिटर्निंग आफिसर ने कांग्रेस के अशोक सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र का वितरण किया.
कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अशोक सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे और अपना प्रमाण पत्र ग्रहण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक सिंह ने अपनी बात रखी और भविष्य के लिए अपना विजन साझा किया.
गौरतलब है कि, बीजेपी कांग्रेस ने 14 फरवरी को राज्य सभा प्रत्याशी के नामों की घोषणा की थी, बाद में प्रत्याशियों ने 15 फरवरी को नामांकन दाखिल किया था. वहीं भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के विरोध में कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं हुआ है, ऐसे में ये सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए.