एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में सिख समाज ने BJP से मांगा टिकट, लोकसभा चुनाव में दम दिखाने की बात कही

MP में लोकसभा चुनाव नजदिक हैं, जहां ऐसे में अब अलग-अलग समाजों से टिकट को लेकर मांग उठती नजर आ रही है, जहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सिख समाज की ओर से प्रेस वार्ता ली गई, जहां सिख समाज की ओर से जबलपुर लोकसभा से हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट मांग गया है।
सियासत के गढ़ इंदौर में लोकसभा चुनाव की तैयारी जारी है, जहां इंदौर में सिख समाज की ओर से प्रेस वार्ता ली गई, जिसमें सिख समाजजनों ने जबलपुर लोकसभा से हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के लिए टिकट की मांग की है।
सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा की, आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में सिक्खों की शान सरदार हरेंद्र जीत सिंह बब्बू को लोकसभा में चुनाव के लिए जबलपुर से टिकट दिए जाने के लिए यह सभा बुलाई गई है।