World lion’s day: इंदौर के चिड़ियाघर में दिखा एनिमल एक्चेंज प्रोग्राम का असर, दूर तक सुनाई देती है दहाड़
मध्य प्रदेश का नाम टाइगर स्टेट के रुप में मशहूर है, ऐसे में शेरों के मामले में भी प्रदेश ने नई ऊंचाईयां छुई है, जिसमें इंदौर के चिड़ियाघर की अहम भूमिका रही है, इसी को ध्यान में रखकर 10 अगस्त को विश्व लॉयन्स डे मनाया गया, जहां पर इस प्राणी के इकोसिस्टम में महत्व पर प्रकाश डाला गया, ताकि जनता तक इसकी महत्ता का पता चल सके।
वर्ल्ड लॉयन्स डे पर यह बताने में खुशी होती है कि इंदौर के कमला नेहरू वन्य प्राणी संग्रहालय में वर्तमान में सात शेर हैं। इनमें दो नर, दो मादा और तीन शावक हैं। जानकारी के मुताबिक यह जू आधिकारिक रूप से शेरों का ब्रीडिंग सेंटर नहीं है लेकिन फिर भी यहां पर इन शेरों को इतना अच्छा वातावरण दिया गया है कि यहां से शेर ही नहीं कई प्राणियों को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अन्य जू में ट्रांसफर किया गया है।
अब तक देशभर के चिड़ियाघरों में इंदौर के शेरों की दहाड़ सुनाई देती है। यहां से शेरों को पंजाब के छतबीर, ओडिशा के नंदन कानन, गुजरात के जामनगर, हरियाणी के भिवानी, कर्नाटक के गदग चिड़ियाघर और महाराष्ट्र के पुणे भेजा गया है। यहां सभी अपना परिवार बढ़ा रहे हैं।