Indore news: महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने की प्रेस वार्ता, स्क्रैप लोहे से बनकर तैयार हुई रामलाल की प्रतिकृति
देशभर में अयोध्या के राम मंदिर की चर्चाएं जोरों पर है, लेकिन अपनी आदतों के अनुरूप इन्दौर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्पमित्र भार्गव के एक आइडिया ने इन्दौर में रामलाल के मंदिर की प्रतिकृति को तैयार करवा दिया है, जिसके पीछे की कहनी इन्दौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से शेयर करते हुए अपनी बात रखी।
इन्दौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रेस वार्ता कर स्क्रैप लोहे से बनी रामलाल के मंदिर की प्रतिकृति की जानकारी देते हुए कहा कि यह मंदिर वेस्ट टू आर्ट के कॉन्सेप्ट पर दुनिया भर में स्वच्छता के संदेश के साथ-साथ भगवान राम का संदेश देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जो देश की पहली ऐसी प्रतिकृति है जो लगभग 21 टन लोहे के स्क्रैप से बनी है, जो तीन महीने में बनकर तैयार हुई है!
कुल मिलाकर देखा जाए तो इन्दौर ने एक बार फिर अपनी आदत के अनुसार अयोध्या के राम मंदिर से पहले ही राम मंदिर की प्रतिकृति को तैयार कर लिया।