Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, राजधानी में बन रही 11 क्विंटल मिठाई
22 तारीख को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इसमें पूरे देश दुनियां में अनेक प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इधर, राजधानी भोपाल के पीर गेट कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर रविवार शाम को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
पूर्व महापौर आलोक शर्मा के द्वारा 11 कुंतल की मिठाई बनाई जा रही है. प्रसाद वितरण में 56 प्रकार की मिठाइयां रहेगी, उन मिठाइयों को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर काउंटर लगाकर वितरित किया जाएगा, और मिठाइयों को भगवान श्री राम के प्रसाद के रूप में राजधानी भोपाल की जनता को दिया जाएगा। आलोक शर्मा ने कहा है कि, हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सामने भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसे हम देख सकेंगे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश दुनिया में उत्साह देखा जा रहा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 22 तारीख को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इसमें पूरे देश दुनियां में अनेक प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इधर, राजधानी भोपाल के पीर गेट कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर रविवार शाम को प्रसाद वितरण किया जाएगा।